Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महाराष्ट्र पुलिस ने सचिन वाझे को निलंबित किया - Sabguru News
होम India City News महाराष्ट्र पुलिस ने सचिन वाझे को निलंबित किया

महाराष्ट्र पुलिस ने सचिन वाझे को निलंबित किया

0
महाराष्ट्र पुलिस ने सचिन वाझे को निलंबित किया

मुंबई। महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने सहायक निरीक्षक सचिन वाझे को उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के पास विस्फोटक से लदी एक कार से जुड़े मामले में सोमवार को निलंबित कर दिया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा वाझे की गिरफ्तारी के एक दिन बाद आज अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (विशेष शाखा) ने निलंबन आदेश जारी किया।

अगर कोई पुलिस अधिकारी आपराधिक मामले में 24 घंटों से अधिक समय तक हिरासत में रहता है और उस पर गंभीर आरोप लगते हैं तो उसे सेवा नियमों के अनुसार निलंबित किया जाता है।

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता पुलिस उपायुक्त एस चैतन्य ने वाझे के निलंबन की पुष्टि की है। उन्हाेंने बताया कि वाझे एनआईए की 12 दिन की हिरासत में है, इसलिए एनआईए की हिरासत में उसे आदेश दिया जाएगा। वर्ष 2006 में निलंबित हो चुके सचिन वाझे की 2020 में सेवा में बहाला किया गया था, लेकिन एक साल से भी कम वक्त में उन्हें दोबारा निलंबित किया गया है।

इससे पहले 2004 में ख्वाजा यूनुस (27) की कथित हिरासत में मौत के मामले में उन्हें निलंबित किया गया था।