Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Antonio Guterres calls on problem of climate change - जलवायु परिवर्तन की समस्या को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करें: गुटेरस - Sabguru News
होम World Asia News जलवायु परिवर्तन की समस्या को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करें: गुटेरस

जलवायु परिवर्तन की समस्या को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करें: गुटेरस

0
जलवायु परिवर्तन की समस्या को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करें: गुटेरस
Antonio Guterres calls on problem of climate change
Antonio Guterres calls on problem of climate change
Antonio Guterres calls on problem of climate change

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र(संरा) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की सरकारों से ग्लोबल वार्मिंग और इसके दुष्परिणामों को रोकने के अभियान का नेतृत्व करने की अपील की।

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार गुटेरेस गुुरुवार को इंडोनेशिया की राजधानी बाली में दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र(आसियान) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। संरा के प्रमुख ने इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर हाल में आये भूकंप और सुनामी के कारण भारी तबाही से प्रभावितों के प्रति दुख व्यक्त किया और एकता बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि आसियान राष्ट्रों में शामिल म्यांमार, फिलीपींस, थाईलैंड और वियतनाम अापदाओं से सबसे अधिक प्रभावित हैं।

उन्हाेंने पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन को लेकर अासियान और संरा के बीच एक्शन प्लान के प्रति वचनबद्धता को दोहराया। इसके तहत दो संगठनों के बीच आपसी सहभागिता में सुधार को लेकर उठाये जाने वाले कदमों का खाका तैयार किया गया है। उन्होंने संरा द्वारा ‘विश्व को नयी दिशा’ देने को लेकर तैयार किया गए एजेंडे 2030 के अनुपालन को लेकर उठाये जाने वाले कदमों पर भी जोर दिया।

गुटेरेस ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन पैनल (आईपीसीसी) की विशेष रिपोर्ट का हवाला देते हुए नेताओं से कहा कि रिपोर्ट में ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक नियंत्रित रखने में विफल रहने पर विश्व में इसके होने वाले विनाशकारी परिणामों को पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में स्पष्ट है कि विश्व में तेजी से जलवायु परिवर्तन हो रहा है और हमारे पास इसमें सुधार करने के लिए बहुत कम समय बचा है।”

गुटेरेेस ने अासियान के सदस्यों से अपील की है कि वे जलवायु परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए महत्वाकांक्षी कदम उठायें। इसके तहत प्रमुख रूप से जमीन, ऊर्जा, उद्योग, भवन, परिवहन और शहरों में 2030 तक उत्सर्जन का स्तर घटाकर आधा करने तथा 2050 तक उत्सर्जन के स्तर को शून्य करने का लक्ष्य शामिल है।