मुंबई । लोकप्रिय इंडियन प्रीमियम लेगिंग ब्रांड – सॉफ्टलाइन लेगिंग्स, अपनी ब्रांड पहचान को नई पहचान देने के लिए तैयार हैं और कंपनी ने बाॅलीवुड अभिनेत्री और यूथ आइकन अनुष्का शर्मा को ब्रांड एंबेसडर के रूप में अनुबंधित किया है।
सॉफ्टलाइन लेगिंग्स ब्रांड, रूपा एंड कंपनी लिमिटेड का प्रोडक्ट है जो कि भारत की सबसे बडी निटवेअर कंपनियों में से एक है, जिसने पहनावे में हमेशा नवाचार, विविधता और आराम का ध्यान रखा है। यह प्रीमियम लेगिंग, फैशन के साथ-साथ कम्फर्ट भी चाहने वाली महिलाओं की वार्डरोब का जरूरी हिस्सा होगी। इन लेगिंग की सबसे बड़ी ग्राहक एक युवा और खुशमिजाज लड़कियां हैं और इस लिहाज से अनुष्का शर्मा ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए बिलकुल सही पसंद है। उनकी युवाओ वाली जिंदादिली और जुनून, ग्राहकों के मनोविज्ञान के साथ अच्छी तरह मेल खाता है।
अपने नए मंत्र ‘एफर्टलेस यू’ के साथ, ब्रांड का लक्ष्य उन युवा महिलाओं और लड़कियों तक पहुंचना है, जो एक सहज और अपनी शर्तों पर एक बिंदास जिंदगी जीती हैं! सॉफ्टलाइन, अपनी कम्फर्ट लेकिन स्टाइलिश क्लोदिंग के अनुरूप 100 से भी अधिक रंगों में उपलब्ध है।
ब्रांड के नए चेहरे के बारे में जानकारी देते हुए रूपा एंड कंपनी लिमिटेड के प्रेसिडेंट और ब्रांड निदेशक श्री विकास अग्रवाल ने कहा, ‘सॉफ्टलाइन एक प्रीमियम लेगिंग ब्रांड है। इसका बेजोड़ कपड़ा और रंगों की विविधता, ग्राहकों के लिए एक बहुत अच्छा सौदा है, जिसे टक्कर देने वाला दूसरा कोई नहीं है। ‘एफर्टलेस यू’ की फिलॉस्फी ब्रांड में गूंज रही हैं और हम अनुष्का शर्मा को ब्रांड का चेहरा बना कर बहुत खुश है जो ‘एफर्टलेस यू’ को पूरी तरह साकार करती हैं। वे हमारी नई शुरुआत के लिए बिलकुल सही साथी हैं और टीनेजर उन्हें बहुत पसंद करते हैं।’
ब्रांड एंबेसडर अनुष्का शर्मा ने कहा, ‘मुझे सॉफ्टलाइन लेगिंग्स से जुडऩे में खुशी है क्योंकि यह उन युवाओं के लिए हैं जो वही करते और पहनते हैं, जिसमें वे खुद को सहज महसूस करते हैं। ब्रांड अपने ग्राहकों के लिए समर्पित है और कंटेम्परेरी से लेकर कूल डिजाइन पेश करता है।’
आप जो भी करें, उसमें रखे ‘एफर्टलेस यू’
युवा महिला के लिए तैयार सॉफ्टलाइन लेगिंग्स आज भारत में प्रीमियम लेगिंग का सबसे पसंदीदा ब्रांड है। 10 वर्षों से अधिक के अपने कारोबार में ब्रांड का अखिल भारतीय नेटवर्क और वितरण बढ़ गया है। पोर्टफोलियो में विभिन्न प्रकार की लेगिंग्स हैं, जो एक अद्वितीय 4 डी कॉटन स्ट्रेच कपड़े से तैयार की जाती हैं, जिससे पहनने वाले को लेगिंग्स में अधिक स्ट्रेच और अधिक आराम मिलता है। यह कैपरी, चूड़ीदार, एंकल लैंग्थ, शिमर, पिं्रटेड, विंटर आदि प्रकार में उपलब्ध हैं।
अत्याधुनिक फैसेलिटी में तैयार यह एक असली ‘मेक इन इंडिया’ ब्रांड है जो निरंतर गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करते हुए अपने वितरण को बढ़ाने और नवाचार करते रहने का इरादा लिए हुए है।
सॉफ्टलाइन लेगिंग्स, भारत में सबसे बड़ी निटवेअर कंपनी में से एक रूपा एंड कंपनी लिमिटेड (बीएसईः 533552 एनएसईः आरयूपीए) का ब्रांड है। हालांकि, अनुष्का केवल सॉफ्टलाइन लेगिंग का प्रचार करेगी जबकि ब्रांड इनरवियर और एथलीजर में भी उपलब्ध है।
अपने इस सफर में जहां कंपनी भारत में एक अग्रणी कंपनी के तौर पर उभर चुकी है, वहीं वैश्विक बाजारों में भी कंपनी ने अच्छी पहुंच बनाई है। लाखों संतुष्ट ग्राहकों के साथ विकास अग्रवाल कहते हैं, ‘यह तो सिर्फ एक शुरुआत है!’