Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
any government, apart from modi's, will get our support says arvind Kejriwal-चुनाव बाद बीजेपी को छोड किसी भी दल को देंगे समर्थन : केजरीवाल - Sabguru News
होम Delhi चुनाव बाद बीजेपी को छोड किसी भी दल को देंगे समर्थन : केजरीवाल

चुनाव बाद बीजेपी को छोड किसी भी दल को देंगे समर्थन : केजरीवाल

0
चुनाव बाद बीजेपी को छोड किसी भी दल को देंगे समर्थन : केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि 2019 का आम चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है और इन चुनावों के बाद वह भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन को छोड़कर किसी भी दल या गठबंधन को समर्थन देने को तैयार हैं।

केजरीवाल ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव देश के लोकतंत्र, संविधान और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बचाने का चुनाव है जिसके मद्देनजर वह मोदी-शाह की जोड़ी को छोड़कर किसी भी दल या गठबंधन को केन्द्र में सरकार बनाने के लिए समर्थन देने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में देश में भाईचारे और मिली-जुली संस्कृति को काफी नुकसान पहुंचाया है। इस चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने से रोकने के लिए वह किसी भी दल या गठबंधन को समर्थन देने को तैयार हैं। केजरीवाल ने कहा कि ये चुनाव दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए है। कुछ भी करेंगे, दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाकर रहेंगे।

आप संयोजक ने पूर्ण राज्य के दर्जे के लाभों का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाता है ताे पुलिस को जनता के प्रति जवाबदेह बनाया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी और यहां के 85 प्रतिशत छात्र के कालेजों में दाखिले मिल सकेंगे।

उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाता है तो दिल्ली नगर निगम सरकार के नियंत्रण में होगा और राष्ट्रीय राजधानी साफ-सुथरी होगी। सभी संविदा कर्मचारियों को स्थायी करना सुनिश्चित किया जाएगा।

आप के वरिष्ठ नेता एवं उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा कि हमारे घोषणा पत्र से लोगों को जानकारी मिलेगी कि कैसे दूसरे देशों की राजधानियों को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला हुआ है और वहां चुनी हुई सरकार को सभी अधिकार प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा तो राजधानी के विकास के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा।