Sports Bike | स्पोर्ट्स बाइक की पसंद के चलते हीरो कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिल सीबीजेड का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है इस मॉडल का नाम सीबीजेड 160R रखा गया है। इस मॉडल में अगले पहिया में और पीछे के पहिया में डिस्क ब्रेक दिया गया है, यदि इस मॉडल को ध्यान से देखा जाए तो यह अपने पुराने मॉडल से काफी अलग है इसके टायरों का आकार काफी बड़ा है और पावर भी काफी अच्छी दी गई है।
यदि बात करें इसके साइलेंसर की तो वह काफी शांत सा नजर आ रहा है हालांकि युवाओं की इस तरह की पसंद अब नहीं रही युवाओं को बड़े और मोटे साइलेंसर ज्यादा पसंद आते हैं और दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि हीरो सीबीजेड 160R यदि किसी से मिलती-जुलती लगती है तो वह है टीवीएस अपाचे 160 से क्योंकि यह मोटरसाइकिल सीबीजेड 160R से पहले ही लॉन्च हो चुकी थी और इसका डिजाइन भी बिल्कुल इसी तरह है जैसा कि सीबीजेड 160 आर का है।
आपको बता दें इन दोनों में एक अंतर जरूर है टीवीएस अपाचे 160 का सैलेंसर कुछ अलग सा था जिसमें एक्ससिक्यूशन के लिए दो नोज़ल से लगे थे। हालांकि इससे गाड़ी के परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ता दोनों ही मोटरसाइकिल आकर्षक लगती हैं।
यदि बात करें भारत में कंपटीशन की तो हर एक की अपनी जरूरत होती है और अपनी पसंद होती है आपको दोनों में से जो मोटरसाइकिल पसंद आती है आप दोनों में से कोई भी ले सकते हैं। वरना इसके अलावा आपके पास बजाज पल्सर वह कई अन्य दूसरी कंपनियों के चुनाव भी हैं। दिवाली के चलते हो सकता है यह कंपनियां किसी प्रकार की ऑफर निकाले और आपको इस बार आपकी मनपसंद मोटरसाइकिल मिल ही जाए।
Price :-
HERO CBZ 160 R : 99,950 – 1.03 LAKHS
APACHE 160 RTR : ₹86,846 – ₹1.05 lakhs