अजमेर। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की आंखों में विश्व की महाशक्ति के रूप में भारत की स्पष्ट कल्पना थी। वे अपने इसी कल्पना रूपी महान स्वप्न को प्रत्येक विद्यार्थी के भीतर जाग्रत करने का प्रयत्न जीवन के अंतिम समय तक करते रहे। कलाम का वह स्वप्न प्रत्येक भारतीय का संकल्प बनना चाहिए।
यह विचार पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जयंति पर मंगलवार को पुष्कर मार्ग स्थित आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ‘कलाम के स्पप्नों का भारत’ कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भूपेन्द्र उबाना ने व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान कलाम के जीवन पर आधारित लघु फिल्म तथा समय-समय पर उनके द्वारा दिए गए ऊर्जावान भाषणों के अंश प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाए गए साथ ही उनसे सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी में सभी स्कूली बालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कन्या भारती की अध्यक्ष बहिन पूजा साहू ने कलाम के अनमोल वचनों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा।
कार्यक्रम के अन्त में सभी विद्यार्थियों ने कलाम के ‘विजन 2020’ के विकसित भारत के लिए अपने आपको सामर्थ्यशाली बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान संयोजक कमलेन्द्र शर्मा, प्रान्त कार्यालय सचिव सुरेंद्र शर्मा सहित सभी विद्यार्थी एवं आचार्य उपस्थित रहे।