अजमेर। चंद्रवरदाई स्टेडियम मे चल रही अजमेर प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मुकाबले काफी रोमांचक भरे रहे, सुबह का पहला मुकाबला रामगंज रॉयल्स ओर रॉयल चैलेंजर्स वैशाली नगर के मध्य खेल गया, जो कि काफी रोमांचक भरा रहा, एपीएल सीजन -1 के पहले सेमीफाइनल के गेस्ट ऑफ ऑनर एडवोकेट जेपी शर्मा द्वारा टॉस करवाया गया।
रामगंज रॉयल के कप्तान दीपेंद्र सिंह बून ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसके तहत कप्तान दीपेंद्र सिंह ने 34 गेंदो मे पांच चौके, एक छक्के की बदौलत 46 रन, अजयराज के 51 गेंदों मे 41 रन व भुवनेश केन 11 गेंदो में 21 रनों के योगदान के बदौलत छह विकेट खोकर रॉयल चैलेंजर्स को 136 रन का लक्ष्य दिया।
वही रॉयल चैलेंजर्स वैशाली नगर के गेंदबाजों द्वारा चिराग रामचंदानी ने चार ऑवर मे 36 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि गोरांग भारद्वाज ,पुनीत मिश्रा क्रमशः एक -एक विकेट लिए।जिसके चलते रामगंज रॉयल को 135 रनों पर रोका।
वहीं दूसरी पारी मे बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स वैशाली नगर की तरफ से एक बार फिर कप्तान पुनीत मिश्रा की 50 गेंदो पर आठ चौकों, चार छक्कों बदौलत 83 रन की बेहतरीन पारी खेली। वाहिद हुसैन ने 36 गेंदों मैं 33 रन की पारी के योगदान के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स वैशाली नगर ने 16.4 ऑवर मे ही 136 रनो का लक्ष्य प्राप्त कर लिया तथा सात विकेट से पहले सेमीफइनल मे जीत दर्ज कर फाइनल मैं प्रवेश किया।
पुनीत मिश्रा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते मैन ऑफ दा मैच के पुरस्कार से गेस्ट ऑफ ओनर एडवोकेट जेपी शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
वहीं सेमीफाइनल मुकाबले का दूसरा मैच सनराइसर्स हरि भाऊ उपाध्याय नगर व चंद्रवरदाई सुपर किंग्स के मध्य खेला गया। मुकाबले के मुख्य अतिथि महापौर धर्मेंद्र गहलोत का टीम एपीएल के द्वारा शानदार स्वागत किया गया। खिलाड़ियों से परिचय के बाद उन्होंने विधिवत रूप से टॉस करवा कर एपीएल सीजन-1 के दूसरे सेमीफाइनल की शरुवात हुई।
चंद्रवरदाई सुपर किंग्स के कप्तान अफरोज खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। चंद्रवरदाई सुपर किंग्स की शरुआती बल्लेबाज़ी क्रम ज्यादा खास नई कर पाई, अर्जित जैन के 41 गेंदों पर 42 रन, राहुल सिंदल के 31 गेंदों पर 44 रन के योगदान के चलते पूरी पारी 09 विकेट खोखर 141 रन पर सिमट गई।
सनराइसर्स हरि भाऊ उपाध्याय नगर के गेंदबाजों ने क्रमशः शाकिर खान, शाहबाज़ खान, ईशान द्वारा काफी किफायती गेंदबाज़ी की तथा क्रमशः दो-दो विकेट लिए। जिसके चलते सनराइसर्स हरि भाऊ उपाध्याय नगर को 142 रनों का लक्ष्य मिला।
वहीं बल्लेबाजी करने उतरी सनराइसर्स हरि भाऊ उपाध्याय नगर की शुरुवात काफी शानदार रही। विशाल दत्त के 50 गेंदों पर चार चौके, तीन छक्कों के तहत 60 रन, कुलदीप सिंह के 29 गेंदों मे 36, शाकिर खान के 24 रनों के योगदान के तहत सनराइसर्स ने यह मुकाबला 19 ओवर मे ही लक्ष्य की प्राप्ति कर लिया और आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
मैन ऑफ दा मैच विशाल दत्त को उनकी शानदार पारी के लिए मैच के मुख्य अतिथि शहर के महापौर धर्मेंद्र गहलोत, गेस्ट ऑफ ऑनर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार साहू द्वारा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। तत्पश्यात महापौर ने एपील टीम ओर से सभी टीम मालिकों, ऑफिसियल, खिलाड़ियों तथा दर्शकों को शब्द स्वरूप अभिवादन दिया।
सभी ने अजमेर प्रीमियर लीग की पहल को सराह और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से शहर की नई प्रतिभाओं को एक अच्छा मुक़ाम प्राप्त होता है। इससे एक सभ्य नागरिक बनने व राष्ट्र प्रेम की भावनाओं का विकास होता है।
वहीं एपीएल के मानद कमिश्नर के अनुसार फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स वैशाली नगर और सनराइसर्स हरि भाऊ उपाध्याय नगर के मध्य रविवार को सुबह 7.00 बजे चंद्रवरदाई स्टेडियम मे खेल जाएगा।