iphone new price in india दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने दो दिन पहले ही अपने आईफोन सीरीज के मॉडल 11 को लॉन्च किए हैं। अब कंपनी ने भारत अपने आईफोन के कई मॉडलों की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने अपने आईफोन एक्सआर, आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स की कीमतों में कटौती की है, जिनकों कपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया था। कंपने इसके अलावा iPhone 8, 8 Plus और iPhone 7 Plus की कीमत में भी कटौती की है।
iPhone XR
एप्पल आईफोन एक्सएस (64GB) की लॉन्च के समय कीमत 76,900 रुपए थी, अब इसकी कीमत 49,900 रुपए हो गई है। जबकि आईफोन एप्पल एक्सएस 128 जीबी वैरियंट की कीमत 54,900 रुपए होगी।
iPhone XS
एप्पल एक्सएस (64 जीबी) की शुरुआती कीमत 89,900 रुपए है, जबकि लॉन्चिंग के समय भारत में इसकी कीमत 99,900 रुपए थी। अब इसके 256 जीबी वैरियंट की कीमत 1,03,900 रुपए होगी।
इसके अलावा एप्पल के iPohne 7 या इसके बाद के मॉडल की कीमत में 10,000 रुपए की कटौती की है।
iPhone 8
एप्पल का आईफोन 8 (64 जीबी) अब आपको 39,900 रुपए में मिलेगा। जबकि आईफोन 8 प्लज (64 जीबी) की कीमत 49,900 रुपए हो गई है।
iPhone 7
कंपनी ने आईफोन 7 से मॉडल की कीमत में भी कटौती की है। आईफोन 7 (32 जीबी) अब आपको 29,900 रुपए में मिलेगी, जबकि इसके 128 जीबी वैरियंट की कीमत 34,900 रुपए हो गई है।
इसके अलावा कंपनी ने एप्पल वॉच सीरीज की कीमत में भी कटौती है। भारत में एप्पल सीरीज 3 की शुरुआती कीमत 20,900 रुपए है। कंपनी ने अपनी नई कीमत एप्पल की वेबसाइट पर लिस्ट कर दी है।
- — iPhone XR (128GB) – ₹54,900
- — iPhone XS (64GB) – ₹89,900
- — iPhone XS (256GB) – ₹1,03,900
- — iPhone 8 (64GB) – ₹39,900
- — iPhone 8 Plus (64GB) – ₹49,900
- — iPhone 7 (32GB) ₹29,900
- — iPhone 7 (128GB) ₹34,900
आपको बता दें कि एप्पल ने 10 सितम्बर को आईफोन के मॉडल- आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11 प्रो मैक्स लॉन्च किए थे। आईफोन 11 भारत में 27 सितम्बर से 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वैरियंट में मिलना शुरू हो जाएगा। जो आपको पर्पल, ग्रीन, येलो, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर में मिलेगा, जिसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपए है।
आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स भी 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के मॉडल में उपलब्ध होगा। जिसमें मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर के विकल्प में उपलब्ध होगा। जिनकी शुरुआती कीमत क्रमशः 99,900 और 1,09,900 रुपए है।