पिछले हफ्ते ही एप्पल को लेकर खबर आई थी जिसमें कंपनी के आगामी आईफोन की रेंडर ईमेज को शेयर किया गया था। एप्पल को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इस साल एक साथ तीन नए आईफोन पस्तुत करने वाली है और तीनों ही फोन आईफोन 10 की ही तरह नॉच डिसप्ले वाले होंगे। वहीं आज एप्पल के एक नए आईफोन को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देखा गया है जहां ‘आईफोन 11’ नाम से नए डिवाईस को लिस्ट किया गया है।
iphone 11 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.यह आईफोन एप्पल के लेटेस्ट आॅपरेटिंग सिस्टम आईओएस 12.0 पर रन करेगा।
2.आईफोन 11,2 नाम वाले इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी बताई गई है।
3.यह फोन 2.49गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 6-कोर प्रोसेसर पर रन करेगा।
4.गीकबेंच के मुताबिक नए आईफोन में डी321एपी मदरबोर्ड देखने को मिल सकता है।
5.गीकबेंच पर आईफोन 11 को सिंगल-कोर में 4673 स्कोर और मल्टी-कोर में 10912 स्कोर दिया गया है।
6.आईफोन जहां ओएलईडी डिसप्ले पर बने होंगे जिनमें 6.5-इंच और 5.8-इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है।
7.वहीं एक को 6.1-इंच की एलसीडी डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है।