Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Apple iphone xr launched feature specifications price in hindi - APPLE IPHONE XR हुआ लॉन्च, देखिये इसके पुरे फीचर्स - Sabguru News
होम Business APPLE IPHONE XR हुआ लॉन्च, देखिये इसके पुरे फीचर्स

APPLE IPHONE XR हुआ लॉन्च, देखिये इसके पुरे फीचर्स

0
APPLE IPHONE XR हुआ लॉन्च, देखिये इसके पुरे फीचर्स
Apple iphone xr launched feature specifications price in hindi
Apple iphone xr launched feature specifications price in hindi
Apple iphone xr launched feature specifications price in hindi

आईफोन 10एस और 10एस मैक्स महंगे हैं वहीं कंपनी ने एक सस्ते मॉडल को भी पेश किया है। एप्पल ने आईफोन 10आर को लॉन्च किया है। आईफोन 10आर एप्पल द्वारा इस साल लॉन्च किए आईफोंस में से अकेला फोन है जो एलसीडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। आईफोन 10 की ही तरह यह फोन भी नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है।

apple iphone xr के फीचर्स 

1.इस फोन में 6.1-इंच की बड़ी डिसप्ले दी गई है जो 1729 X 828 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है।

2.फोन को एल्युमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बॉडी पर बनाया गया है जो देखने में ही प्रीमियम लुक देता है।

3.यह फोन कंपनी के ए12 बायोनिक चिपसेट पर रन करता है।

4.आईफोन 10आर को 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी के दो स्टोरेज आॅप्शन्स में लॉन्च किया गया है।

5.एप्पल द्वारा फोन के रैम मैमोरी का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन खबर के अनुसार इसमें 3जीबी की रैम मैमोरी दी गई है।

6.आईफोन 10आर के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेन सपोर्ट करता है।

7.फोन के फ्रंट पैनल पर 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो फेस आईडी फीचर से लैस है।

8.आईफोन 10आर आईपी67 रेटिड है। यह फोन भी डुअल सिम सपोर्ट करता है तथा इसे वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकता है।

9.एप्पल ने आईफोन 10आर के बेस वेरिएंट को 749 यूएस डॉलर में लॉन्च किया है।

10.फोन का बेस वेरिएंट 64जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा भारतीय करंसी अनुसार इसकी कीमत तकरीबन 53,800 रुपये है।