सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने एक डिवाइस का पेटेंट आवेदन दाखिल किया है, जो माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक के स्वामित्व वाली ऑकुलस वीआर जैसे अन्य ऑगमेंटेट रियलिटी (एआर) या वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट्स से ज्यादा हल्का और आरामदायक है।
स्लैशगेयर की रपट में शुक्रवार देर रात बताया गया कि अमरीकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित सूचना के मुताबिक एप्पल ने एक नए हेड-माउंटेड डिस्प्ले डिजाइन की परिकल्पना की है, जो नाटकीय रूप से वीआर या एआर हेडसेट का आकार घटा देता है।
‘डब्ड ऑप्टिकल सिस्टम फॉर हेड-माउंटेड डिस्प्ले’ के पेटेंट आवेदन फाइलिंग में मल्टी-लेंस कंफिगरेशन का वर्णन किया गया है, जो वर्तमान डिजाइनों से काफी हल्का है।
रपट में कहा गया है कि कपर्टिनो स्थित मुख्यालय वाली दिग्गज ने आवेदन में यह भी कहा कि यह उपयोगकर्ताओं की थकान को कम करने में मदद कर सकता है, जिससे वे लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।