अजमेर। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को पोस्ट मेट्रिक एंव मेट्रिक कम मीन्स छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद जलालउद्दीन ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित पोस्ट-मेट्रिक एंव मैरिट कम मीन्स छात्रवृति योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 हेतु एनएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं नवीनीकरण के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
आवेदन कर्ता को आवेदन फार्म में स्वयं की आधार कार्ड संख्या दर्ज करना जरूरी है। इसके अभाव में आवेदन फार्म वेरिफाई नहीं हो पाएगा। समस्त शिक्षण संस्थान अपने यहां अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के पास छात्र-छात्राओं से योजनान्तर्गत छात्रवृति के लिए आवेदन करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही छात्रवृति नवीनीकरण के लिए 100 प्रतिशत आवेदन प्राप्ति के प्रयास किए जाएंगे।
जिन शिक्षण संस्थानों ने कार्यालय से अभी तक आईडी पासवर्ड नहीं लिए है, वे संस्थाएं रजिस्ट्रेशन तथा केवाईसी की कार्यवाही अतिशीघ्र पूर्ण करा लें। संस्थान रजिस्ट्रेशन के अभाव में संबंधित शिक्षण संस्था के विद्यार्थी छात्रवृति के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए छात्रवृति प्रभारी अभय तिवारी (7976204446) से सम्पर्क किया जा सकता है।