Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित
होम Rajasthan Ajmer सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित

सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित

0
सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित
application invited for Sindupatti Maharaj darshan award
application invited for Sindupatti Maharaj darshan award
application invited for Sindupatti Maharaj darshan award

अजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति तथा भारतीय सिन्धु सभा अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा दाहरसेन के 1306वें बलिदान वर्ष के मौके पर छठा राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन सम्मान 16 जून को दिया जाएगा।

यह सम्मान सिन्ध व सिन्धु संस्कृति के संवर्द्धन एवं प्रकाशन आदि के साथ सिन्धु सभ्यता पर किए गए शोध कार्य, साहित्यिक, लेखन कार्य, प्रकाशन और नाट्य विधा में किए गए उल्लेखनीय कार्य, सिन्ध से आए विस्थापितों के पुनर्वास, सभ्यता, संस्कृति के संरक्षण में किए गए श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्था को प्रदान किया जाता है। सम्मान में श्रीफल, प्रशस्ति पत्र के साथ 51 हजार रूपए की नकद राशि प्रदान की जाती है।

वर्ष 2018 में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन राष्ट्रीय सम्मान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2018 को शाम 5 बजे तक है। व्यक्तिगत या संस्था की ओर से आवेदन इस समयावधि तक स्वामी कॉम्पलेक्स पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल अजमेर या ई-मेल पर भिजवाया जा सकता है।

प्रथम सम्मान वर्ष 2013 में इण्डियन इंस्ट्यिूट ऑफ सिन्धोलॉजी, आदीपुर, गांधीधाम को एवं द्वितीय सम्मान वर्ष 2014 को शदाणी दरबार, रायपुर (छतीसगढ) के सन्त युधिष्ठरलाल जी को तृतीय सम्मान वर्ष 2015 में सीमा जन कल्याण समिति जोधपुर को चतुर्थ सम्मान 2016 प्रेम प्रकाश मण्डल अमरापुर दरबार, जयपुर पांचवां राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन सम्मान 2017 हरीशेवा रिलीजियस एण्ड चेरिटेबिल ट्रस्ट, भीलवाडा को प्रदान किया गया था।

आवेदकों में चयनित विजेता को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन बलिदान दिवस के अवसर पर आगामी 16 जून 2018 को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।