बक्सर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने और देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने को लेकर निजी चैनल के पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पार्टी नेताओं ने आवेदन दिया है।
कांग्रेस के पूर्व बक्सर जिला महासचिव हरिशंकर त्रिवेदी ने आज यहां बताया कि पत्रकार ने एक लाइव कार्यक्रम में जहां धार्मिक भावनाओं को उकसाने का कार्य किया वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी भी की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पत्नी हैं बल्कि एक भारतीय नागरिक भी हैं। ऐसे में उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी करना उचित नहीं है।
वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता टीएन चौबे ने कहा कि 21 अप्रेल को पूछता है भारत अपने कार्यक्रम में 16 अप्रेल को महाराष्ट्र के पालघर जिले में साधुओं की हत्या के मामले के दौरान पत्रकार द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की गई। पत्रकार गोस्वामी अपने चैनल पर हमेशा पक्षपातपूर्ण पत्रकारिता करते रहे हैं। इसकी चर्चा पूरे देश में बराबर होती है जबकि पत्रकारिता एक निष्पक्ष एवं स्वतंत्र कार्य है।
चाैबे ने कहा कि इस तरह के पत्रकार की गिरफ्तारी एवं उनके चैनल पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है। इस पूरे मामले को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर एक आवेदन दिया गया है।