जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम हैरिटेज क्षेत्र में डेयरी बूथ आवंटन के लिए आवेदन 23 दिसंबर तक जमा कराये जा सकेंगे।
नगर निगम जयपुर हैरिटेज के आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि निगम क्षेत्र के पांच जोन कार्यालय क्षेत्र के 139 स्थानों को डेयरी बूथ के लिए चिह्नित किया गया है। नगर निगम हैरिटेज में जोनवार डेयरी बूथ आवंटन के लिए चिह्नित स्थलों की सूची, आवेदन प्रपत्र का प्रारूप, दस्तावेज सूची आदि की जानकारी नगर निगम जयपुर हैरिटेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इसके अलावा हैरिटेज क्षेत्र के सभी जोन कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर इसकी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है। डेयरी बूथ आवंटन में बेरोजगार और भूतपूर्व सैनिक को प्राथमिकता दी जाएगी।
इसके अलावा महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही विशेष योग्यजन के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण तय किया गया है। आवेदन फॉर्म में नवीन चिह्नित स्थलों में से कोई तीन स्थल प्राथमिकता क्रम में भरने के निर्देश दिए हैं।
एक परिवार द्वारा केवल एक ही आवेदन किया जा सकता है। उललेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश में पांच हजार डेयरी बूथ खोलने की योजना है।