Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के चयनित 603 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ - Sabguru News
होम Headlines कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के चयनित 603 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ

कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के चयनित 603 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ

0
कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के चयनित 603 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ

जयपुर। राजस्थान में राज्य सरकार ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा-2018 के चयनित 603 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि इस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के हित में अतिरिक्त पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। अब इन अभ्यर्थियों को विभाग आवंटित करके जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी।

राज्य सरकार ने निर्देश दिए थे कि कुल विज्ञापित पदों में कमी के कारण चयन से वंचित रहे अभ्यर्थियों को भी शीघ्र नियुक्ति दी जाए।

प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रस्ताव के अनुसार जिन अतिरिक्त पदों पर नियुक्ति दी जानी है, उनमें सामान्य वर्ग के 105, अन्य पिछड़ा वर्ग के 436, अनुसूचित जनजाति के 38, अनुसूचित जाति के 12 तथा अति पिछड़ा वर्ग के 6 पद शामिल हैं।

इस निर्णय से संशोधित अर्थना के कारण नियुक्ति से वंचित रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें विज्ञापित पदों के अनुरूप नियुक्ति मिल सकेगी।