Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आबूरोड में नए उपखंड़ एवं नई तहसील देलदर के सृजन की मंजूरी - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad आबूरोड में नए उपखंड़ एवं नई तहसील देलदर के सृजन की मंजूरी

आबूरोड में नए उपखंड़ एवं नई तहसील देलदर के सृजन की मंजूरी

0
आबूरोड में नए उपखंड़ एवं नई तहसील देलदर के सृजन की मंजूरी

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिरोही जिले में एक नए उपखण्ड कार्यालय तथा एक नई उप तहसील के सृजन को मंजूरी दी है। गहलोत ने नवीन उप खण्ड कार्यालय, आबूरोड तथा नई तहसील देलदर के सृजन की स्वीकृति दी है।

आबू पर्वत की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था, ईको सेंसटिव जोन, आबूरोड के औद्योगिक क्षेत्र एवं आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नवीन उप खण्ड आबूरोड में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 17 पटवार मण्डल एवं 55 राजस्व ग्राम शामिल होेंगे। इसी प्रकार नवसृजित तहसील देलदर में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 12 पटवार मण्डल तथा 42 राजस्व ग्राम प्रस्तावित हैं।

गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों में आसानी होगी। आबूरोड उपखण्ड मुख्यालय के सृजन से कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन कार्यों के साथ ही आमजन को प्रशासनिक कार्यों के लिए सुगमता होगी। आबूरोड के लोगों को उपखण्ड कार्यालय से सम्बन्धित काम-काज के लिए आबू पर्वत नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही क्षेत्र के सुनियोजित विकास में भी इससे मदद मिलेगी।