Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लंका प्रीमियर लीग को श्रीलंका सरकार की हरी झंडी - Sabguru News
होम World Asia News लंका प्रीमियर लीग को श्रीलंका सरकार की हरी झंडी

लंका प्रीमियर लीग को श्रीलंका सरकार की हरी झंडी

0
लंका प्रीमियर लीग को श्रीलंका सरकार की हरी झंडी
approval for Lanka Premier League Sri Lanka government
approval for Lanka Premier League Sri Lanka government
approval for Lanka Premier League Sri Lanka government

कोलंबो। श्रीलंका की सरकार ने अगले महीने से देश में शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग के देश में आयोजन को लेकर हरी झंडी दे दी है।

श्रीलंका के युवा मामले और खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने कहा, भारत में आयोजित होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर लंका प्रीमियर लीग को देश की वार्षिक खेल संपत्ति बनाने के लिए सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

राजपक्षे ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह टूर्नामेंट देश की खेल अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगा और श्रीलंका के युवा एथलीटों की प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में उजागर करने के लिए मंच तैयार करेगा।

खेल मंत्री ने कहा, भारत में आईपीएल की सफलता को देखते हुए श्रीलंका में भी इसी तरह का टूर्नामेंट आयोजित करने को लेकर कई वर्षों से काफी चर्चा हो रही थी लेकिन ऐसा ही नहीं सका था। अब हालांकि श्रीलंका क्रिकेट और युवा एवं खेल मंत्रालय इस टूर्नामेंट को एक वास्तविकता बनाने के लिए हफ्तों से चर्चा में है क्योंकि यह श्रीलंकाई क्रिकेट के भविष्य के लिए आवश्यक है।

लंका प्रीमियर लीग 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक दो स्थानों- कैंडी के पल्लेकेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और हंबनतोता के महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगी। सभी टीमें खिताब के लिए 15 दिनों की अवधि में 23 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

इस लीग में यूनिवर्स बॉस नाम से मशहूर कैरेबियन खिलाड़ी क्रिस गेल क्रिस, पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद आफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस भी हिस्सा लेंगे। बॉलीवुड के फिल्म निर्माता-निर्देशक एवं अभिनेता सोहेल खान ने श्रीलंका प्रीमियर लीग की टीम कैंडी टस्कर्स को खरीदा है। कैंडी टस्कर्स में गेल के अलावा श्रीलंका की टी-20 क्रिकेट टीम के विशेषज्ञ कुशल परेरा, कुशल मेंडिस और नुवान प्रदीप भी शामिल हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट भी कैंडी की ओर से खेलेंगे जबकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने कैंडी टीम की कोचिंग का प्रभार संभालेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को कोलंबो किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। भारत की तरफ से मनप्रीत गोनी और मानविंदर बिस्ला भी लीग में खेलते हुए दिखेंगे। श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज कोलंबो टीम के कप्तान बनाये गए हैं। टीम में फाफ और रसेल दो विदेशी खिलाड़ी होंगे जबकि टीम के कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और कोच डेव व्हाटमोर होंगे।

इसके अलावा गाले ग्लेडिएटर्स में यॉर्कर स्पेशलिस्ट लसित मलिंगा, पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी और कॉलिन इंग्राम शामिल होंगे।