नई दिल्ली। भारत की स्टार निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आईएसएसएफ विश्व कप में शनिवार को महिला 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले में विश्व रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीत लिया।
प्रतियोगिता के पहले दिन यह एकमात्र फाइनल था और भारत इस स्पर्धा में पहले ही दो अधिकतम ओलंपिक कोटा हासिल कर चुका था। भारतीय निशानेबाजों की नजरें इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर टिकी हुई थी लेकिन अपूर्वी ने तो स्वर्ण पदक के साथ -साथ विश्व रिकॉर्ड ही बना दिया।
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता निशानेबाज अपूर्वी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 252.9 का विश्व रिकॉर्ड स्कोर कर स्वर्ण पदक जीता। चीन की रुओजू झाओ (251.8) ने रजत और हांग जू (230.4) ने कांस्य पदक जीता।
इस स्पर्धा में भारत की तीन निशानेबाज अंजुम मुद्गिल, अपूर्वी चंदेला और एलावेनिल वलारिवान उतरीं जिनमें से सिर्फ अपूर्वी ही आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं।
26 वर्षीय अपूर्वी ने क्वालीफाइंग राउंड में 629.3 का स्कोर कर चौथे स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई।
अंजुम और एलावेनिल फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं। चीन की झाओ ने क्वालिफिकेशन राउंड में विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था लेकिन फाइनल में वह भारतीय निशानेबाज से 1.1 अंक पीछे रह गईं।
अपूर्वी फाइनल में पहले एलिमिनेशन के समय 125.6 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर थीं। उन्होंने फिर 10.6 का स्कोर किया और पहले स्थान पर पहुंच गईं। इसके साथ ही उन्होंने अपना पदक सुनिश्चित कर लिया। दो शाट शेष रहते अपूर्वी ने 0.8 अंक की बढ़त बनाकर देश के लिए स्वर्ण पदक सुनिश्चित कर लिया।
अपूर्वी की फाइनल में 10.1, 10.5, 10.6, 10.1, 10.8, 10.6, 10.6, 10.8 और 10.8 की सीरीज रही। झाओ के आखिरी दो शाट 10.3 और 10.5 रहे जिससे वह स्वर्ण की होड़ में पिछड़ गईं। अंजुम क्वालिफिकेशन में 628.0 के स्कोर के साथ 12वें और एलावेनिल 625.3 के स्कोर के साथ 30वें नंबर पर रहीं।
अशोक गहलोत ने अपूर्वी चंदेला को दी बधाई
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की युवा निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप-2019 की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने आज कहा कि अपूर्वी की स्वर्णिम उपलब्धि से देश-प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। उनकी इस कामयाबी से युवा खेल प्रतिभाओं को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।