मेलबोर्न । अाराेन फिंच को संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी ट्वंटी 20 सीरीज़ में आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया है।
मिशेल मार्श और एलेक्स कारी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। फिंच इससे पहले जिम्बाब्वे में ट्वंटी 20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं और यूएई में दो टेस्टों की सीरीज़ के लिये चुने गये पांच पदार्पण खिलाड़ियों में शामिल थे।
आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लेंगर ने कहा,“ यूएई में हमारी टेस्ट टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था और फिंच ने भी काफी प्रभावित किया था। हम जानते हैं कि वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और ट्वंटी 20 प्रारूप में तो दुनिया में चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है।”
लेंगर ने कहा कि बल्लेबाज़ क्रिस लिन और गेंदबाज़ नाथन कोल्टर नाइल की भी चोट के बाद टीम में वापसी हो रही है। उन्होंने कहा,“लिन का जेएलटी कप में प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और उन्होंने दिखाया कि वह कितने आक्रामक खिलाड़ी हैं।” नये उभरते हुये खिलाड़ियों में एडम जम्पा और बेन मैकडेरमोट को भी हालिया प्रदर्शन की बदौलत टीम में जगह मिली है।
आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दुबई में 24, 26 और 28 अक्टूबर को तीन ट्वंटी 20 मैच खेले जाएंगे। आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है- आरोन फिंच(कप्तान), मिशेल मार्श, एलेक्स कारी, एश्टन एगर, नाथन कोल्टर नाइल, क्रिस लिन, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडेरमोट, डी आर्सी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मिशेल स्टार्क, एंड्रयू टाई, एडम जम्पा।