भाेपाल । मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा है कि नयी पीढ़ी के बच्चों को सही परवरिश देने के लिए राज्य सरकार एक कोर्स आरंभ करेंगा। यह कोर्स विद्यार्थियों, अभिभावकों, परिवारों, सामाजिक संगठनों तथा अन्य संगठनों के लिए होगा।
चिटनिस ने कल यहां एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बच्चों के हित को परिवार और समाज में सर्वोच्च माना गया है, परन्तु उनकी परवरिश के तौर-तरीके और जानकारियों का नई पीढ़ी में अभाव है। इससे बच्चों का पालन-पोषण प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन अभिभावक कौशल तथा पालन-पोषण पर सही जानकारियाँ उपलब्ध करवाने के लिए कोर्स आरंभ करेगा।
उन्होंने कहा कि यह कोर्स विद्यार्थियों, अभिभावकों, परिवारों, सामाजिक समूहों तथा अन्य संगठनों के लिए होगा चिटनिस ने इस संबंध में जन-सामान्य से सुझाव आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व्यक्ति अभिभावक कौशल और पालन पोषण पर अपने सुझाव दे सकते हैं।