सिडनी । आस्ट्रेलिया के डी आर्की शार्ट लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गये हैं और इस मामले में उन्होंने भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है।
शार्ट ने 148 गेंदों में रिकार्ड 23 छक्कों की मदद से 257 रन बनाये और 11 रनों के अंतर से वह लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकार्ड अपने नाम करने से मात्र 11 रन ही पीछे रहे। किसी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का एकदिवसीय प्रारूप में भी यह सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने अपनी इस पारी से जेएलटी वनडे कप में क्वींसलैंड के खिलाफ यह पारी खेली और अपनी टीम वेस्टर्न आस्ट्रेलिया को 116 रन से जीत दिला दी।
शार्ट ने इसी के साथ लिस्ट ए में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के मामले में भारतीय बल्लेबाज़ धवन को पछाड़ दिया है जिनके 248 रन हैं। धवन इसी के साथ सूची में खिसककर चौथे नंबर पर आ गये हैं जबकि भारत के ही रोहित शर्मा 264 रनों के साथ दूसरे नंबर पर जबकि अली ब्राउन 268 रनों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं।
वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की पारी में तीसरे नंबर पर उतरे शार्ट के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज़ 30 रन के पार नहीं जा सका। उन्होंने 148 गेंदों की पारी में 15 चौके और 23 छक्के लगाते हुये 257 रन ठोक डाले और आठवें बल्लेबाज़ के रूप में आउट हुये। शार्ट ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और अपने 100, 150, 200 और 250 रन छक्के जड़ने के साथ पूरे किये। उनकी यह पारी आस्ट्रेलिया की तरफ से चौथा 200 के पार का स्कोर है।