ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के मद्देनजर देश के सभी नागरिकों को 31 मार्च तक अनिवार्य तौर पर अपने-अपने घरों के भीतर और सामाजिक अलगाव में रहने का आदेश दिया है।
राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने शुक्रवार सुबह कहा कि देश के नागरिकों को आधी रात से, सभी को निवारक और अनिवार्य रूप से सामाजिक अलगाव में रहना होगा। कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा। यह उपाय 31 मार्च तक लागू रहेगा।
फर्नांडीज ने कहा कि अर्जेंटीना के नागरिकों को दुकानों और फार्मेसियों में जाने की अनुमति दी जाएगी लेकिन जो कोई भी बाहर पाया जाएगा, उससे घर से निकलने का कारण पूछा जाएगा। अर्जेंटीना में कोरोना के 97 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोविड-19 के प्रकोप को महामारी घोषित कर दिया। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार 243,000 से अधिक लोग दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 9,800 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।