Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Arjun Rampal's daughter Mahiika will debut in Bollywood - अर्जुन रामपाल की बेटी मिहिका करेगी बॉलीवुड में डेब्यू - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood अर्जुन रामपाल की बेटी मिहिका करेगी बॉलीवुड में डेब्यू

अर्जुन रामपाल की बेटी मिहिका करेगी बॉलीवुड में डेब्यू

0
अर्जुन रामपाल की बेटी मिहिका करेगी बॉलीवुड में डेब्यू
Arjun Rampal's daughter Mahiika will debut in Bollywood
Arjun Rampal's daughter Mahiika will debut in Bollywood
Arjun Rampal’s daughter Mahiika will debut in Bollywood

मुंबई । जानेमाने अभिनेता अर्जुन रामपाल की बेटी मिहिका बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ने इधर फिल्मों में डेब्यू किया है। इन स्टार किड्स में सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर शामिल है। अब इस सूची में महिका का नाम भी इसमें जुड़ सकता है।

बताया जा रहा है कि अर्जुन रामपाल की बेटी अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। हालांकि वह किस प्रोजेक्ट में काम करने जा रही हैं, इस बात को अभी तक छिपा कर रखा गया है। कुछ दिनों पहले अर्जुन रामपाल ने यह खुलासा किया था कि उनकी बेटी हमेशा से बॉलिवुड में अभिनेत्री बनना चाहती हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल ही अर्जुन रामपाल ने मेहर जेसिया से करीब 20 साल पुरानी शादी खत्म कर ली थी। पत्नी से अलग होने के बाद भी अर्जुन अपनी बेटियों के काफी नजदीक हैं और अक्सर उन्हें अपनी बेटियों के साथ हैंगआउट करते देखा जाता है। वह पिछली बार फिल्म ‘पलटन’ में दिखाई दिए थे।