त्रिपोली। लीबिया में हथियारबंद लोगों ने राष्ट्रीय एकता सरकार की इमारत और रक्षा मंत्रालय कब्जा कर लिया है।
द जमाहिरिया न्यूज एजेंसी ने देर बुधवार को यह जानकारी। एजेंसी के मुताबिक अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस घटना के पीछे किस समूह का हाथ है। लीबिया के सात जिलों में बिजली भी गुल हो गई है।
उल्लेखनीय है कि इस घटना से आठ दिन पहले ही लीबिया के राष्ट्रपति ने 24 दिसंबर का चुनाव कराने की घोषणा की थी। वर्ष 2011 में मुअम्मर गद्दाफी को सत्ता से बेदखल करने के बाद लीबिया अस्थिरता और नागरिक संघर्षों में घिरा हुआ है।