अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद में बरामद दो जिंदा बमों को आज सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में डिफ्यूज कर दिया गया।
नसीराबाद छावनी स्थित सदर थाना क्षेत्र के गांव नयागांव में शनिवार को जमीन में दबे दो पुराने बम मिले जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को दी और थाना पुलिस ने सैन्य अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद आज दोनों बमों को डिफ्यूज करने की योजना बनाई गई।
रविवार दोपहर में सेना की टीम एवं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को घेराबंदी में लेते हुए खेत की ओर जाने वाले रास्तों को बंद कर वहां बम मिलने के स्थान से कुछ दूरी पर बड़ा गड्ढा खोदकर दोनों बमों को गड्ढे में डालकर बारुद और बेटरी के जरिए उसको डिफ्यूज कर दिया। डिफ्यूज से पहले गड्ढे को मिट्टी के कट्टों से भर दिया गया ताकि डिफ्यूज के दौरान कोई अनहोनी न हो।
बताया जा रहा है कि बैटरी के जरिए बमों को ब्लास्ट कर धमाके के साथ नष्ट कर दिया गया जिस पर सेना की टीम और पुलिस ने राहत की सांस ली। खास बात यह है कि सैन्य अधिकारियों ने बमों के विषय में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी। बम डिफ्यूज करने के दौरान दूरी पर भीड़ का जमावड़ा लगा रहा। बम डिफ्यूज करने में करीब आधे घंटे तक प्रक्रिया अपनाई गई।