हेरात । अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में बुधवार को सेना के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 25 लोगों की मौत हो गयी।
अल जजीरा ने फराह प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता नसर मेहरी के हवाले से बताया कि सेना के दो हेलिकॉप्टर पड़ोसी हेरात प्रांत के लिए रवाना हुए थे। उनमें से एक ने रास्ते में नियंत्रण खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 25 लोग मारे गये जिनमें पश्चिमी अफगानिस्तान के उप सैन्य कोर कमांडर और फराह प्रांतीय परिषद के प्रमुख भी शामिल हैं।
प्रांतीय परिषद के सदस्य ददुल्लाह कानेह ने बताया कि हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण एक पहाड़ी से टकरा गया जबकि आतंकवादी संगठन तालिबान के प्रवक्ता ने दावा किया है कि संगठन के आतंकवादियों ने हेलिकॉप्टर को मार गिराया। गौरतलब है कि अफगानिस्तान के वरिष्ठ सरकारी और सैन्य अधिकारी तालिबान की मौजूदगी वाले क्षेत्रों में अक्सर हेलिकॉप्टर से यात्राएं करते हैं।