श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना के चीता हेलिकॉप्टर के शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सेना की विमानन कोर का एक पायलट शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया।
श्रीनगर स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दोपहर बांदीपोरा जिले में गुरेज के बरौब इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकाॅप्टर एक बीमार सैनिक को एक अग्रिम चौकी से निकालने के लिए नियमित मिशन पर था।
प्रवक्ता ने कहा कि हेलिकॉप्टर का गुजरान, बरौब में अग्रिम चौकी से संपर्क टूट गया। भारतीय सेना द्वारा तुरंत खोज और बचाव हेलिकॉप्टरों के साथ पैदल तलाशी अभियान शुरू किया गया। दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा बर्फ से ढके गुजरान नाला इलाके में मिला।
उन्होंने कहा कि पायलट और हेलिकॉप्टर के सह-पायलट दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने कहा कि 29 वर्षीय मेजर संकल्प यादव, सह-पायलट ने सेना के 92 बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया। राजस्थान के जयपुर निवासी मेजर यादव को 2015 में कमीशन दिया गया था। उनके परिवार में उनके पिता हैं।
उन्होंने कहा कि घायल पायलट की हालत गंभीर है, लेकिन उसकी हालत स्थिर है और फिलहाल वह 92 बेस अस्पताल में आईसीयू में है। प्रवक्ता ने कहा कि हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जुड़ी घटनाओं का पता लगाया जा रहा है। देश में पिछले पांच सालों में कई चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। चीता हेलिकॉप्टरों का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा किया जाता है।