अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सेना भर्ती कार्यालय के माध्यम से जून माह में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
सेना भर्ती कार्यालय के माध्यम से अजमेर स्थित कायड़ विश्राम स्थली में 14 से 23 जून तक होने वाली भर्ती रैली के सम्बन्ध में आज तैयारी बैठक आयोजित की गई। इसमें कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने तैयारियों के सम्बन्ध में भर्ती कार्यालय के अधिकारियों के साथ चर्चा की।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए योग्य युवाओं की भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित होगी। इसके लिए 14 से 23 जून तक का समय निर्धारित किया गया है।
भारतीय सेना द्वारा पूर्व मेें आयोजित किए गए कॉमन एन्टेरेन्स टेस्ट में सफल युवाओं को इस शारिरिक दक्षता रैली में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राजस्थान के अभ्यर्थी सामान्य ड्यूटी तथा टैक्निकल के सैनिक तथा सैनिक ट्रैड्समैन (10वीं और 8वीं) के लिए रैली में भाग लेंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनकी ई-मेल पर भेजा जाएगा।