Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Army rescues 2,500 tourists stranded in Nathula Pass - सेना ने नाथूला दर्रे में फंसे 2500 पर्यटकों को बचाया - Sabguru News
होम Delhi सेना ने नाथूला दर्रे में फंसे 2500 पर्यटकों को बचाया

सेना ने नाथूला दर्रे में फंसे 2500 पर्यटकों को बचाया

0
सेना ने नाथूला दर्रे में फंसे 2500 पर्यटकों को बचाया
Army rescues 2,500 tourists stranded in Nathula Pass
Army rescues 2,500 tourists stranded in Nathula Pass

नयी दिल्ली । सिक्किम में भारत चीन सीमा पर नाथू ला दर्रे में फंसे 2500 पर्यटकों को सेना ने बचाने में सफलता हासिल की है। भारी बर्फबारी के बाद ये लोग वहां फंस गए थे।

एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि 400 वाहनों में लगभग 2500 पर्यटक नाथू ला दर्रे से वापिस लौट रहे थे और इसी दौरान हुए जोरदार हिमपात में इनके वाहन रास्ते में फंंस गए। मामले की जानकारी मिलते ही सेना ने तुुरंत राहत एवं बचाव अभियान चलाया और वहां फंसे लोगों को भोजन , गर्म कपड़े तथा दवाएं दी।

इन पर्यटकों में महिलाएं , बच्चे और बुजुर्ग भी हैं। सेना ने बर्फ हटाने के लिए दो जेसीबी मशीनें अौर अन्य उपकरण भी सीमा सड़क संगठन को दिए हैं ताकि सड़क पर जमी बर्फ को हटाकर यातायात बहाल किया जा सके। अधिकारी ने बताया कि जब तक सभी पर्यटक गंगटोक नहीं पहुंंच जाते तब तक राहत एवं बचाव कार्य जारी रहेगा।