नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने देश के विभिन्न हिस्सों में उनके खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकियों के आधार पर किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक की मांग को लेकर गुरुवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसपर आज सुनवाई होगी।
गोस्वामी ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान और जम्मू एवं कश्मीर में उनके खिलाफ दर्ज 16 प्राथमिकियों के आधार पर किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक की मांग को लेकर शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
सुप्रीम कोर्ट वेबसाइट पर देर रात पोस्ट किए गए कॉजलिस्ट के अनुसार न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एमआर शाह की खंडपीठ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये साढ़े दस बजे सुनवाई करेगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने और नफरत फैलाने वाले बयान देने के आरोप में गोस्वामी के खिलाफ इन छह राज्यों में कुल 16 प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं।
गोस्वामी ने अपनी याचिका में प्राथमिकियों के आधार पर कोई भी दंडात्मक कार्रवाई किए जाने से पुलिस प्रशासन को रोकने और इन प्राथमिकियों को निरस्त करने की मांग की है।
गोस्वामी और उनकी पत्नी पर बीती रात ड्यूटी से घर लौटते वक्त कुछ लोेगों ने हमले भी किए थे। जिसके बाद उन्होंने मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।
अर्णब गोस्वामी मामले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री का कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला
रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक अर्णब पर हमले के मामले में दो अरेस्ट