उदयपुर। आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय आरोग्य मेले का शुभांरभ शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंञी डॉ रघु शर्मा ने किया।
राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आरोग्य 2019 मेले में आयुष पद्धति (आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) के प्रदेश के विभिन्न क्षेञों से आए रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
मेले के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि मेले में सुबह 11 बजे से राञि 8 बजे तक मरीजों को चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आयुष पद्धति से नि:शुल्क चिकित्सा, चिकित्सा परामर्श, उपचार एवं औषधि वितरण किया जाएगा।
हिजामा पद्धति आकर्षण का केन्द्र
आरोग्य मेला यूनानी शिविर प्रभारी डॉ महमूद हसन सिद्दीकी व हिजामा कपिंग थैरेपी चिकित्सक डॉ मोहम्मद ने बताया कि हिजामा थैरेपी यूनानी चिकित्सा का ही विशेष तरीका-ए-इलाज है। इस पद्धति में मांसपेशियों में दर्द, सूजन व जकड़न, लिगामेंट में दर्द व खिंचाव, हाथ-पैरों की नसों में सुन्नपन एवं झनझनाहट रहना, हाथ- पैरों में बायटे आना, कमर व एड्डी का दर्द, स्लिप डिस्क, घुटने का दर्द, साइटिका सहित नसों में खिंचाव एवं सिकुड़न रहना इत्यादि बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। आरोग्य मेले में यूनानी पद्धति से शनिवार को 250 मरीज का इलाज किया गया।