उदयपुर। उदयपुर शहर के राजकीय फतह सीनियर सैकंडरी स्कूल में आयोजित चार दिवसीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन 370 मरीजों की जांच कर उपचार दिया गया।
शिविर में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए यूनानी विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिविर प्रभारी डॉ महमूद हसन सिद्दीकी व यूनानी चिकित्सक डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि यूनानी शिविर में चर्म रोग, जोड़ों का दर्द, लीवर रोग, पेट रोग, गठियाबाय, पथरी, गुप्त रोग व अन्य रोगों का इलाज किया जा रहा है।
यूनानी चिकित्सा एक प्राचीन पद्धति है जिसमें बगैर साईड इफेक्ट के नेचुरल तरीके से इलाज किया जाता है। इससे पुराने से पुराने असाध्य रोगों का इलाज भी सम्भव है।
शिविर में डॉ निसार अहमद, डॉ सरफराज अहमद, डॉ शमसुल हसन, डॉ मो शकील, डॉ ज्योती कुलकर्णी, डॉ गुलनाज परवीन व अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। पहले दिन 250 से अधिक तथा दूसरे दिन यूनानी चिकित्सा शिविर में 370 मरीज का इलाज किया गया।