उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर के राजकीय फतह सीनियर सैकंडरी स्कूल में चल रहे चार दिवसीय आरोग्य मेले में उमड रही सैकड़ों लोगों की भीड इस बात का संकेत है कि आमजन में यूनानी चिकित्सा पद्धति के प्रति विश्वास बढा है।
लंबे समय से लाइलाज बीमारियों से जूझ रहे अनेकानेक रोगी अब तक शिविर का लाभ उठा चुके हैं। मरीजों के आरोग्य मेले में बडी संख्या में आने के बारे में यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि मेले में यूनानी के प्रति भ्रांतियों को दूर करने साथ ही इस चिकित्सा पद्धति से कारगर इलाज के बारे में लोगों में जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जा रहा है।
मेले में काफी लोगों ने यूनानी चिकित्सा प्रणाली को समझा और अपना इलाज करवाया। आयुष चिकित्सकों ने जहां अपने व्याख्यानों में प्राचीन पद्धति से जुडे़ चिकित्सकों को उपचार की एक नई दिशा दी।
वर्तमान युग में ऐलोपैथिक चिकित्सा पद्धति चरम पर है वहीं यूनानी चिकित्सा को चलन में लाने के लिए प्रयास करने की अपील भी की गई। उन्होंने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति को सरकारी स्तर पर ओर ज्यादा प्रोत्साहन की आवश्यकता है। आरोग्य मेले में तीसरे दिन यूनानी चिकित्सा शिविर में 430 मरीज का इलाज किया गया।