अजमेर। श्री मारवाडी अरोड़ा खत्री पंचायत न्यास के तत्वावधान में हर साल की तरह इस वर्ष भी बुधवार को वरुण सप्तमी पावन पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।
न्यास अध्यक्ष ओमप्रकाश हंसदेवा ने बताया कि सुबह अरोड़ा समाज की ओर से वरूण भगवान के पूजन के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में सम्पूर्ण खत्री समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
परम्परानुसार शोभायात्रा में राधाकृष्ण की रजत जडि़त रेवाड़ी व भगवान श्री राधाकृष्ण के रास भजन मण्डली के साथ व श्यामबाबा का भव्य दरबार सजाया गया। समाज की 51 महिलाएं मंगल कलश लिए साथ चल रहीं थीं। शोभा यात्रा में भजन सकीर्तन करते हुए समाज बन्धुओं ने भाग लिया।
शोभायात्रा नला बाजार स्थित दरियाव जी मंदिर से आरंभ होकर मदार गेट, गांधी भवन चौराहा, चूड़ी बाजार, पुरानी मण्डी होते हुए पुन: दरियाव जी मंदिर नला बाजार पर पहुंची। मंदिर के बाहर पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वरुण भगवान की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
अरोड़ा समाज के मंत्री डॉ. सुरेन्द्र अरोड़ा ने बताया कि दरियाव सप्तमी के उपलक्ष्य में शाम को समाज के 25 ऐसे वरिष्ठजनों जिन्होंने जीवन के 75 वसंत पूरे कर लिए उनका शॉल, श्रीफल, प्रशस्ती पत्र व दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले 60 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बालक-बालिकाओं ने विचित्र वेषभूषा, नृत्य एवं गायन प्रतियागिताओं में भाग लिया।
खत्री पंचायत के सह सचिव राकेश अरोड़ा ने बताया कि ठण्डे भोज का आयोजन सरिन अरावली रिसोर्ट पुष्कर पर रखा गया। इस दौरान बच्चों के मनोरंजन कार्यक्रम, हाउजी, व्हील चेयर आदि प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
समाज के उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को मारवाडी खत्री पंचायत ब्यास अजमेर एवं अन्य भामाशाहों ने पुरुस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम मे श्यामप्रकाश जुणेजा, जगदीश जुणेजा, अरुण आनन्दप्रकाश पुजारा, प्रेमप्रकाश, जुगल, मनीष, घनश्याम, संदीप, विठ्ठल, शैलेष सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।