अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग रिश्वत प्रकरण में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़े आयोग के कनिष्ठ लेखाकार सज्जन सिंह गुर्जर और उसके सहयोगी नरेंद्र पोस्तवाल को आज चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।
ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों को आज एसीबी न्यायिक मजिस्ट्रेट के निवास पर पेश किया जहां ब्यूरो की मांग पर न्यायाधीश ने चार दिन के रिमांड पर सौंपा है। दोनों आरोपी अब 14 जुलाई तक रिमांड पर रहेंगे जिसमें ब्यूरो की टीम उनसे और ज्यादा पूछताछ कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा-2018 भर्ती प्रकरण के तहत अभ्यर्थी को अंक दिलाने एवं उसे पास कराने की सुनिश्चितता पर गहन पूछताछ करेंगे।
उल्लेखनीय है कि ब्यूरो ने कल सज्जन सिंह गुर्जर को अजमेर में और उसके सहयोगी नरेन्द्र पोस्तवाल को दौसा से देर रात गिरफ्तार किया था। गुर्जर पर आरएएस परीक्षा के तहत 25 लाख की रिश्वत राशि की मांग की थी जिस पर ब्यूरो ने जाल बिछाकर एक लाख की नकदी एवं 22 लाख की डमी राशि कुल 23 लाख रुपए के आरोप में उसे गिरफ्तार किया था।