भुवनेश्वर। कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को सोमवार को हवाई एम्बुलेंस से भुवनेश्वर लाया गया और चिकित्सीय जांच के लिए यहां एम्स में भर्ती कराया गया।
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को स्वास्थ्य जांच के लिए सोमवार को पार्थ चटर्जी को एयर एम्बुलेंस से एम्स, भुवनेश्वर ले जाने की अनुमति दी थी।
एम्स के सूत्रों ने यहां बताया कि पश्चिम बंगाल के मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव चटर्जी सोमवार को करीब साढ़े दस बजे कोलकाता से एयर एंबुलेंस से पहुंचे थे। उन्हें एम्स के आई-10 निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां कार्डियोलॉजी, मेडिसिन, पल्मोनरी और अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जांच शुरू कर दी गई है।
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद शनिवार को कोलकाता की एक विशेष अदालत ने चटर्जी को दो दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था।
ईडी रिमांड में जाने के बाद चटर्जी ने अस्वस्थता की शिकायत की और अदालत के निर्देश के अनुसार उन्हें सरकारी एसएसकेएम अस्पताल की सघन कोरोनरी केयर यूनिट (आईसीसीयू) में भर्ती कराया गया।
ईडी ने चटर्जी को सरकारी अस्पताल के अलावा किसी अन्य अस्पताल में स्थानांतरित करने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और अदालत ने ईडी को स्वास्थ्य जांच के लिए उन्हें एम्स, भुवनेश्वर ले जाने की अनुमति दी थी। एम्स, भुवनेश्वर के पश्चिम बंगाल के मंत्री की स्वास्थ्य स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट सोमवार को अपराह्न तीन बजे तक सौंपे जाने की संभावना है।