नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि जम्मू.कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने और अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को हटाए जाने से यहां के निवासियों का देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले लोगों से संपर्क और मेलजोल तेजी से बढ़ने की उम्मीद प्रबल हुई है।
आरएसएस प्रमुख ने यहां 30 देशों के विदेशी मीडिया के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि मुलाकात के दौरान जम्मू-कश्मीर को लेकर विस्तार से सवाल-जवाब किए गए। सूत्रों ने भागवत के हवाले से बताया कि राज्य में धारा 370 लागू रहने से जम्मू-कश्मीर के लोगों का देश के अन्य हिस्सों में रहने वालों के साथ संपर्क और मेलजोल बहुत अधिक नहीं था किंतु अब इसके तेजी से बढ़ने की उम्मीदें बंधी हैं।
भागवत ने कहा कि राज्य के लोगों में अब यह विश्वास पैदा करना होगा कि विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने से उन पर कोई असर नहीं होगा बल्कि विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि लोगों के मन के इस भय को कि विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने से उनकी नौकरियों और जमीन पर खतरा होगा, दूर करना होगा।