Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Arun Jaitley announce BJP Vigilance Letter number of poor by 10 percent in five years - पाँच साल में गरीबों की संख्या 10 प्रतिशत से कम करेंगे: अरुण जेटली - Sabguru News
होम Delhi पाँच साल में गरीबों की संख्या 10 प्रतिशत से कम करेंगे: अरुण जेटली

पाँच साल में गरीबों की संख्या 10 प्रतिशत से कम करेंगे: अरुण जेटली

0
पाँच साल में गरीबों की संख्या 10 प्रतिशत से कम करेंगे: अरुण जेटली
Arun Jaitley announce BJP Vigilance Letter number of poor by 10 percent in five years
Arun Jaitley announce BJP Vigilance Letter number of poor by 10 percent in five years
Arun Jaitley announce BJP Vigilance Letter number of poor by 10 percent in five years

नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए ‘संकल्प पत्र’ के नाम से जारी अपने घोषणापत्र में पाँच साल में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या घटाकर आबादी के 10 प्रतिशत से कम पर लाने का वायदा किया है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहाँ भाजपा मुख्यालय में घोषणापत्र जारी होने के बाद उसके बारे में अपने विचार रखते हुये कहा “देश के इतिहास में यह पहली सरकार है जिसने मध्य वर्ग को मजबूत किया है और जिसके कार्यकाल में गरीबी सबसे तेजी से घटी है। अगले पाँच साल में हम गरीबों की संख्या का प्रतिशत इकाई अंक में ले आयेंगे और धीरे-धीरे इसे पूरी तरह समाप्त कर देंगे।”

उन्होंने कहा कि पिछले पाँच साल में सरकार ने न सिर्फ गरीबों को संसाधन मुहैया कराया, बल्कि करों में सिर्फ कमी की है, कभी बढ़ाया नहीं। सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए कर आधार बढ़ाया और इससे बढ़ी हुई आय का इस्तेमाल सड़कों तथा अन्य बुनियादी ढाँचों के विकास के लिए किया। वित्त मंत्री ने कहा “अगले पाँच साल में बुनियादी ढाँचे पर 100 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।”