नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक डिग्री को लेकर उठे विवाद के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की डिग्री पर सवालिया निशान लगाया है।
जेटली ने शनिवार को अपने ब्लाग में लिखा है कि राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता की ‘सार्वजनिक रुप से जांच’ की जाए तो कई सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे। उन्होंने आगे लिखा है कि भाजपा के उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल तो उठाया जाएगा लेकिन इस बात को पूरी तरह भूला दिया जाएगा कि राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता क्या है। क्योंकि उसकी सार्वजनिक जांच किए जाने पर उठे सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे क्योंकि उन्होंने बिना एमए किए ही एमफिल किया है।
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने गत दिनों अमेठी में अपना नामांकन भरते समय हलफनामें में अपनी शैक्षणिक योग्यता बारहवी पास बताया है जबकि वह पहले चुनाव में अपने हलफनामें में बीए पास दिया था। इस बात को लेकर कांग्रेस ईरानी पर लगातार हमले कर रही है।