नई दिल्ली। एम्स में बीते एक सप्ताह से भर्ती पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। लगातार बिगडती हालत के चलते उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ईसीएमओ यानी एक्सट्राकॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजिनेशन पर रखा गया है।
शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह दोबारा जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे साथ ही शाम करीब चार बजे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने पहुंचे।
इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बसपा सुप्रीमो मायावती भी पहुंचीं तथा मायावती ने जेटली के परिजनों से मुलाकात की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी जेटली से मिलने अस्पताल पहुंचे साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली आए और हवाई अड्डे से सीधे अरुण जेटली को देखने एम्स पहुंचे।