नयी दिल्ली । लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी(आप) के साथ गठबंधन से मना करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विरोधी वोटों का बंटवारा कर वह भाजपा की मदद कर रही है।
दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद ऐलान किया कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए आप से किसी प्रकार का गठबंधन नहीं किया जायेगा। पिछले कई दिनों से ऐसी अटकलें जोरों पर थी कि आप और कांग्रेस मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेगें।
गठबंधन नहीं करने के ऐलान के बाद केजरीवाल ने ट्वीटर पर लिखा ऐसे वक्त जब पूरा देश मोदी और शाह की जोड़ी को हराना चाहता है. भाजपा विरोधी वोटों को बांटकर कांग्रेस उसकी मदद कर रही है। उन्होंने कहा ‘ ऐसी अफवाहें हैं कि कांग्रेस और बीजेपी की गुप्ता सांठगांठ हुई है। दिल्ली भाजपा और कांग्रेस के गठबंधन से मुकाबले के लिए तैयार है जनता इस अनैतिक गठबंधन को शिकस्त देगी।’
आप हालांकि शनिवार को ही दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से छह पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की चुकी है फिर भी वह इस आस में थी कि दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़े और कांग्रेस से प्रस्ताव आने पर विचार के लिए तैयार थी। मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि अधिकांश स्थानीय नेता आप से गठबंधन के पक्ष में नहीं थे और गांधी से विचार विमर्श के बाद श्रीमती दीक्षित ने गठबंधन नहीं किए जाने का ऐलान किया।