नयी दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण में 25 प्रतिशत की भारी गिरावट का दावा किया है।
केजरीवाल ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ राजधानी में प्रदूषण में भारी कमी हुई है। प्रदूषण में कमी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(डीपीसीबी) की प्रस्तुत रिपोर्ट में झलकती है।”
उन्होंने कहा सीपीईसी की संसद में 2012 से 2014 के लिए प्रस्तुत रिपोर्ट में पीएम 2.5 154 था, जो 2016..2018 में घटकर 115 रह गया था। इस प्रकार वायु प्रदूषण 25 प्रतिशत तक कम हुआ है।
केंद्र का धन्यवाद करते हुए केजरीवाल ने कहा,“ पूर्वोत्तर और पश्चिमोत्तर परिधीय एक्सप्रेसवे की वजह से प्रदूषण कम हुआ है और इसके लिए मैं केंद्र सरकार को धन्यवाद करना चाहूंगा।”
उन्होंने कहा दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “ यदि आंकड़ों पर नजर डाली जायें तो 2012 से 2014 के दौरान केवल 12 दिन ऐसे थे जब दिल्ली में वायु गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में था,लेकिन 2016 से अब यह आंकड़ा 205 दिन पर पहुंच गया है।”
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग प्रदूषण को लेकर बहुत चिंतित हैं और हम अपने बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है। दोनों बोर्डों ने कहा है कि पिछले तीन वर्ष में प्रदूषण में काफी कमी आई है।