चूरू। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी शादी की वर्षगांठ पर शनिवार सुबह राजस्थान के चूरू जिले में सालासर में प्रख्यात बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।
केजरीवाल शुक्रवार देर रात पत्नी बच्चों सहित जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा सालासर पहुंचे। रात्रि विश्राम एक धर्मशाला में किया। उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा भी थे। शनिवार सुबह छह बजे केजरीवाल परिवार सहित बालाजी मंदिर में गए जहां पुजारी कमलकिशोर, अंकित और रविशेखर ने पूजा-अर्चना करवाई। सभी ने धूनी की परिक्रमा की और प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर के पुजारियों द्वारा केजरीवाल स्वागत सत्कार किया गया। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे शादी की वर्षगांठ पर परिवार सहित आए हैं। बालाजी के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। सभी की खुशहाली की कामना की। केजरीवाल करीब नौ बजे सालासर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए, जहां से वे हवाई मार्ग से वापिस नई दिल्ली चले गए।