Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
केजरीवाल की विधानसभा में गैर मौजूदगी का मामला पहुंचा कोर्ट
होम Delhi केजरीवाल की विधानसभा में गैर मौजूदगी का मामला पहुंचा कोर्ट

केजरीवाल की विधानसभा में गैर मौजूदगी का मामला पहुंचा कोर्ट

0
केजरीवाल की विधानसभा में गैर मौजूदगी का मामला पहुंचा कोर्ट
Arvind Kejriwal Sued By AAP Rebel Kapil Mishra Over Low Attendance
Arvind Kejriwal Sued By AAP Rebel Kapil Mishra Over Low Attendance

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विधानसभा के विशेष सत्र में अनुपस्थिति का मामला सोमवार को न्यायालय पहुंच गया।

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री और करावल नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा ने इस मामले पर दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने मिश्रा को इस मामले पर याचिका दायर करने की अनुमति दे दी है। उम्मीद है कि न्यायालय इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई कर सकता है।

आप के बागी विधायक का आरोप है कि विधानसभा में मुख्यमंत्री की मौजूदगी दस प्रतिशत भी नहीं है। न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के बाद मिश्रा ने अपने ट्वीटर एकाऊंट पर इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने न्यायालय से आग्रह किया है कि केजरीवाल को निर्देश दिया जाए कि वे विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मौजूद रहें। इसके अलावा न्यायालय उपराज्यपाल और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष से भी मुख्यमंत्री की उपस्थिति अनिवार्य बनाने को कहे।

मिश्रा ने अपनी याचिका में कहा है कि सभी विधायकों की विधानसभा में 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य बनाया जाए। विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री की 50 प्रतिशत से कम हाजिरी पर काम नहीं वेतन नहीं का फार्मूला लागू किया जाए।

बागी विधायक का कहना है कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया तो मुख्यमंत्री को वहां उपस्थित रहना चाहिए जबकि वह मात्र दो घंटे ही आए। उन्होंने मुख्यमंत्री की सदन में गैर हाजिरी को उन मतदाताओं का अपमान भी बताया जिन्होंने वोट देकर उन्हें चुना है।