लश्कर गाह। अफगानिस्तान के पश्चिमी फाराह प्रांत में शनिवार को लड़ाई में करीब 18 अफगान सैनिक और विशेष सुरक्षा बलों के सदस्य मारे गए। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि तालिबान लड़ाकों ने बाला बलूक जिले में हमले के लिए एकत्र हो रहे सैनिकों पर हमला कर दिया, जिसके बाद जबरदस्त लड़ाई छिड़ गई।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दाैलत वजीरी ने बताया कि विशेष सुरक्षा बल के चार सदस्य भी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय प्रांतीय परिषद के अध्यक्ष फरीद बख्तावर ने बताया कि कम से कम 18 लोग मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि लड़ाई जारी रहने के दौरान किए गए हवाई हमले में लगभग 25 आतंकवादी मारे गए।
उधर, तालिबान के प्रवक्ता ने ट्वीटर पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा है कि तापा सादात पहुंचने के बाद उसके 53 कमांडो मारे गए या घायल हो गए और बड़ी मात्रा में हथियार जब्त किए गए।