Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमरीका, चीन को WHO की नसीहत, कोरोना पर राजनीति न करें - Sabguru News
होम World Europe/America अमरीका, चीन को WHO की नसीहत, कोरोना पर राजनीति न करें

अमरीका, चीन को WHO की नसीहत, कोरोना पर राजनीति न करें

0
अमरीका, चीन को WHO की नसीहत, कोरोना पर राजनीति न करें

जिनेवा/नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने अमरीका और चीन समेत दुनिया के तमाम देशों को कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ पर वैश्विक और घरेलू स्तर पर राजनीति करने की बजाय इसका मिलकर मुकाबला करने की नसीहत दी।

डब्ल्यूएचओ के नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर टेड्रोस ने बेहद कड़े लहजे में कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एकता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता के बिना हम इस वायरस का मुकाबला नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एकता जरूरी है। राजनीतिकरण न करें। राजनीतिक लाभ के लिए कोविड का इस्तेमाल न करें, वरना हमें और कफन की जरूरत होगी।

उन्होंने कहा कि 1967 में चेचक के उन्मूलन के लिए अमरीका और तत्कालीन सोवियत संघ शीत युद्ध के मतभेदों को भुलाकर एकजुट हुए थे। आज शीत युद्ध जैसी स्थिति नहीं है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अमरीका और चीन को एकजुट होना चाहिए, जी20 देशों को एकजुट होना चाहिए, दुनिया के सभी देशों को एकजुट होना चाहिए। हमें कोरोना पर राजनीतिकरण को क्वारंटीन में भेज देना चाहिए।

गेब्रेयसस ने कहा कि कोरोना से हर मिनट लोग मर रहे हैं। यदि हम जल्दी एकजुट नहीं हुए तो स्थिति और खराब हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के बारे में अब भी बहुत कुछ हमें पता नहीं है। यह एक नया वायरस है। हमें पता नहीं कि आगे जाकर यह कैसे व्यवहार करेगा। इसलिए हमारा एकजुट होना पहले से कहीं अधिक जरूरी है।

इससे पहले अपने शुरुआती संबोधन में गेब्रेयसस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ द्वारा कोविड 19 को एक अज्ञात वायरस के रूप में अधिसूचित किए हुए 100 दिन गुरुवार को पूरे हो रहे हैं। इन 100 दिनों में इस वायरस ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है। यह नया वायरस है इसलिए हमें और आश्चर्यों का सामना करना पड़ेगा।