नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने आसाराम बापू दुष्कर्म मामले में बुधवार को न्यायालय के फैसले के मद्देनजर तीन राज्यों गुजरात, राजस्थान और हरियाणा से सतर्क रहने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार तीनों राज्यों को जारी परामर्श में प्रशासन से कानून व्यवस्था बनाये रखने, स्थिति पर कड़ी नजर रखने तथा किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बारे में तीनों राज्यों के मुख्य सचिवों तथा पुलिस महानिदेशकों से बात की है। इन राज्यों से जरूरत पड़ने पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती करने को कहा गया है।
खुफिया जानकारी के अनुसार बुधवार को जोधपुर न्यायालय में जब आसाराम बापू से जुड़े बलात्कार के मामले की सुनवाई होनी है उस समय उनके अनुयायी बड़ी संख्या में अदालत के बाहर इकठ्ठा हो सकते हैं।
उत्तर प्रदेश की एक नाबालिग लड़की की उसके साथ दुष्कर्म की शिकायत के बाद आसाराम बापू को 2013 में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही वह जोधपुर की केन्द्रीय जेल में बंद है।
आसाराम पर कोर्ट के निर्णय से पीड़िता के परिवार को न्याय की उम्मीद
रेप केस : जेल में आसाराम, जेल में ही लगेगी कोर्ट, जेल में ही होगा फैसला
आसाराम रेप केस : अदालती फैसले के मद्देनजर जोधपुर में कडी सुरक्षा