Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Asha Bhosle makes comeback in Bengali Durga Puja song circuit after 23 years-आशा भोंसले ने 23 साल बाद गाया बांग्ला गीत - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood आशा भोंसले ने 23 साल बाद गाया बांग्ला गीत

आशा भोंसले ने 23 साल बाद गाया बांग्ला गीत

0
आशा भोंसले ने 23 साल बाद गाया बांग्ला गीत
Asha Bhosle makes comeback in Bengali Durga Puja song circuit after 23 years
Asha Bhosle makes comeback in Bengali Durga Puja song circuit after 23 years

मुंबई। हिन्दी फ़िल्मों की मशहूर पार्श्वगायिका का आशा भोंसले ने 23 साल बाद बांग्ला भाषा में गीत गाया है।

आशा भोंसले ने वर्ष 1963 में पार्श्वगायक मन्ना डे के साथ पहला बांग्ला गाना ‘आमार खातार पाटे’ गाया था। उन्होंने मन्ना डे के निधन के बाद बांग्ला में गाना बंद कर दिया था। उन्होंने 23 साल बाद बांग्ला गानों की ओर रुख लिया है।

आशा ने हाल ही में दुर्गा पूजा के अवसर पर बांग्ल भाषा में एक गीत की रिकॉर्डिंग की है। वह इससे पूर्व बांग्ला भाषा में करीब 66 दुर्गा पूजा के गानों की रिकॉर्डिंग कर चुकी हैं। आशा ने बंगाली दुर्गा पूजा सॉन्ग ‘इबार पूजो इलाम फिरे’ से वापसी की है। यह गाना ‘पूजो आशा’ एलबम का है और इसे 08 अक्टूबर को रिलीज किया गया।

इस अलबम में आशा के साथ पार्श्वगायक अमित कुमार ने भी अपनी आवाज दी। इसमें उन्होंने ‘सुरे तुमी’ गाने को गाया है। अमित कुमार ने कहा कि आशा जी के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है। वह लगभग 23 साल बाद बांग्ला पूजा सॉन्ग में वापसी कर रही हैं।

आशा को इसके लिए मनाने में काफी वक्त लगा। उन्होंने पति आरडी बर्मन के निधन के बाद से बांग्ला भाषा में गाने की रिकॉर्डिंग बंद कर दी थी। इस एलबम के संगीतकार शिलादित्या चौधरी हैं।