स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के जबरदस्त ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एशेज (ashes 2019 ) के तीसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में हैरान करने वाली बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया से मैच छीन लिया। बेन स्टोक्स ने आखिरी विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को 1 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इसी के साथ दोनों टीमों के बीच एशेज सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।
दरअसल, तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 179 रन बनाये। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम मात्र 67 रन पर आल आउट हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 246 रन साथ इंग्लैंड के सामने 358 रन का लक्ष्य रखा। दूसरी में इंग्लैंड का नौवां विकेट 286 रन पर गिर गया था लेकिन एक छोर पर स्टोक्स रुके हुए थे। उन्होंने जैक लीच के साथ 76 रन जोड़कर टीम को एतिहासिक जीत दिलाई। इस दौरान स्टोक्स 135 रन पर नाबाद लौटे।
इंग्लैंड ने टेस्ट में सबसे बड़ा टारगेट चेज किया
इंग्लैंड ने इस मैच में अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। इससे पहले इंग्लैंड ने 1928-29 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही एशेज में 332 रन का लक्ष्य हासिल किया था। एशेज इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज रहा। इससे पहले 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 404 रन का टारगेट चेज किया था।